Google Tag Manager (noscript) -->

Rewa – शासकीय उचित मूल्य का राशन रघुराजगढ़ बाजार में बेचने का वीडियो वायरल, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश, मचा हड़कंप

Spread the love

Rewa – शासकीय उचित मूल्य दुकान उलही खुर्द के सेल्समैन द्वारा गरीबों को बांटने वाला राशन बाजारों में बेचा

Rewa शैलेन्द्र जायसवाल :- मनगवा तहसील अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान उलही खुर्द के सेल्समैन अनिल कुमार साकेत द्वारा मंगलवार को राशन (चावल) से लदे ट्रक को बाजार में व्यापारी के यहां बेच दिया गया जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जिस पर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं।

Caste Census:- जाति जनगणना सामाजिक न्याय की चाबी है – पुष्पराज सिंह

वीडियो वायरल होते ही बोरी छोड़ ट्रक लेकर ड्राइवर फरार

प्राप्त जानकारी के अनुसार 58 कुंटल 19 किलो चावल उचित मूल्य की दुकान में उतार कर बाकी चावल से भरा ट्रक रघुराजगढ़ बाजार में व्यापारी के यहां बेचने के लिए भेज दिया जब व्यापारी के यहां शासकीय उचित मूल्य के चावल की बोरियां उतारने लगे तो ग्रामीणों ने वीडियो बनाना शुरू किया चावल उतारने वाले वाहन सहित लेकर फरार हो गए और बोरियों को वहीं छोड़ दिया जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है फिलहाल जिले के कलेक्टर ने मामला को सज्ञान मे लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Health Tips: रोजाना खाली पेट सूखे आंवले और जीरे का पानी पीने से शरीर को मिलेंगे कई लाभ,ये 10 बदलाव देखकर रह जाएंगे हैरान

बता दे की सेल्समैन द्वारा जब से उलही खुर्द दुकान का संचालन शुरू किया है तब से ही गरीबों के मुंह से निवाला छीन रहे हैं गरीबों को बाटने वाला शासकीय चावल, गेहूं, बाजारों में जमकर बेचा जा रहा है नागरिक खाद्य पूर्ति विभाग में शिकायत करने के बाद भी विभाग के अधिकारियों द्वारा सेल्समैनों को अभयदान दिया जाता है की खूब कालाबाजारी करो मेरी भी जेब भरो और अपनी भी भरो तभी तो फ्रूड इंस्पेक्टर द्वारा ना तो उचित मूल्य दुकान की जांच की जाती है न ही कितना चावल गरीबों को बांटा गया कितना स्टॉक है कोई जानकारी नहीं दी जाती है सब मनमानी तरीके से चल रहा है सेल्समैनों को खुली छूट दे रखे है ।

https://www.t20news.in/2024/10/24/zimbabwe-created-history-scored-344-runs-in-t20/?amp=1

जांच के आदेश से विभाग में मचा हड़कंप

आए दिन बाजारों में ट्रक के ट्रक चावल, गेहूं सेल्समैन द्वारा बेचा जा रहा है वही उलही खुर्द के सेल्समैन अनिल कुमार साकेत की तो आए दिन शिकायत नागरिक खाद्य अपूर्ति विभाग में ग्रामीणों द्वारा की जाती है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं,सब कालाबाजारी में शामिल है अब कलेक्टर ने मामले को सज्ञान में लिया तो खाद्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *