रात के हमसफर थक के घर को चले….. सुरताल महोत्सव Rewa के दौरान रिदम म्यूजिकल ग्रुप ने जीते पदक
Rewa विगत दिवस राज कपूर ऑडिटोरियम में संपन्न हुए सुर ताल महोत्सव में रिदम म्यूजिकल ग्रुप का धमाकेदार प्रदर्शन रहा जहां हुए सॉन्ग में रिदम म्यूजिकल ग्रुप ने विजेता और उपविजेता का खिताब जीता।
हाइलाइट
डॉ विनोद तिवारी एवं अर्चना शुक्ला विजेता रहे वही उपविजेता धर्मेंद्र सत्यार्थी और नीलम गुप्ता रहे जूनियर वर्ग में लक्ष्य मिश्रा विजेता रहे बघेली में ललिता पांडे अमित द्विवेदी की टीम उपविजेता रही, वहीं विंध्य बघेली का सम्मान मनोभावना सिंह को प्रदान किया गया ।

आपने बिना प्रतिस्पर्धा में रहते हुए बहुत ही शानदार बघेली गीत गया रिदम म्यूजिकल की ओर से अवनीश शर्मा के द्वारा शानदार एंकरिंग की गई साथ ही रश्मि द्विवेदी ने भी खिताब जीता रिदम म्यूजिकल की ओर से किरण सिंह ने जज की भूमिका निभाई वहीं पीयूष मिश्रा, अनिल शुक्ला, राजेश श्रीवास्तव, नाजिया खान, ओम प्रकाश मिश्रा, सतीश मिश्रा, दीपिका शुक्ला, सुलेखा पटेल, नीलम तिवारी, रोशन सोनी, अंश मिश्रा, सत्येंद्र सिंह, सिंगर प्रिया मिश्रा ने प्रतियोगिता में अपनी अहम भूमिका निभाई एवं प्रतियोगिता को सफल और संपन्न होने में अपनी सहभागिता निभाई डॉ आरती तिवारी ने ग्रुप के सभी सदस्यों को बधाई दी है।